उत्तर प्रदेश

किसान को 30 करोड़ और मजदूर महिला को मिला 4.88 करोड़ के इनकम का टैक्स का नोटिस।

उत्तर प्रदेश : इन दिनों गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों को आयकर विभाग करोड़ों की नोटिस भेज रहा है. पहले अलीगढ़ में जूस विक्रेता, ताला कारीगर और सफाई कर्मचारी को इनकम नोटिस मिला उसके बाद मथुरा के किसान 30 करोड़ का नोटिस मिला और अब फिरोजाबाद में भी एक महिला मजदूर को 4 करोड़ 88 लाख रुपए का आयकर विभाग का नोटिस मिला है।

साथ ही विभाग ने निर्धारित तारीख तक जवाब भी मांगा है. आयकर का नोटिस मिलने के बाद महिला मजदूर के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विधि विशेषज्ञ मानते है कि इनके नाम और खाते का इस्तेमाल कर व्यापार किया गया है और उसका रिटर्न भी दाखिल नहीं किया गया है. किसी बड़ी साजिश का शिकार बनी महिला का नाम साबरा पत्नी शमसुद्दीन है, जो कि जसराना तहसील के गांव खैरगढ़ के जुलाखाना मोहल्ले में एक झुग्गी झोपड़ी में रहती है।

साबरा के पति शमसुद्दीन बेलदारी का काम करते है. साबरा भी खेतिहर मजदूर है. उनके परिवार के बांकी सदस्य भी मजदूरी कर गुजर बरस करते हैं. घर के नाम पर एक कमरा है और उसके बाहर फटी सी त्रिपाल लटकी है. बता दें कि एक अप्रैल को साबरा के पास डाकिया आया और उसने एक लिफाफा थमाया साथ ही अंगूठा भी लगवा लिया. नोटिस की भाषा अंग्रेजी में थी।

साबरा और उसके अन्य परिजनों ने जब किसी जानकार से पत्र को पढ़वाया तो साबरा और उनके घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पत्र पढ़ने वाले शख्स ने बताया कि उनके नाम पर 4 करोड़ 88 लाख रुपये का नोटिस आया है और 17 अप्रैल 2025 से पहले उसका जबाब देने को कहा गया है. साबरा और उसके परिवार को अब कुछ नहीं सूझ रहा हैं कि आखिर अब क्या करें।

पीड़ित साबरा कहती हैं कि हम गरीब हैं क्या कर सकते हैं.ऊपर वाला जो करेगा वो मंजूर होगा. वहीं इनकम टैक्स के अधिवक्ता कुलदीप मित्तल एडवोकेट का कहना है कि इस नोटिस का मतलब ये है कि जिस व्यक्ति को नोटिस मिला है. उसके नाम और खाते का उपयोग कर व्यापार किया गया है. उसका लेखा-जोखा भी नहीं दिया गया।

यूपी में आयकर के नोटिस का यह पहला मामला नहीं है. अलीगढ़ के रहने वाले जूस विक्रेता मोहम्मद रईस, ताला कारीगर योगेश शर्मा, सफाई कर्मचारी राजकुमार, मथुरा के किसान सौरभ को भी आयकर का नोटिस मिल चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:00