उत्तराखंडगढ़वाल

यूथ रेडक्रास एवं विश्वनाथ कल्याण समिति द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।

अनिल वर्मा " को रक्तदाता परमवीर सेवा अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।

देहरादून : ज़िला यूथ रेडक्रास कमेटी तथा विश्वनाथ एन्क्लेव जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में कुड़ियाल भवन , विश्वनाथ एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड देहरादून में महंत इंदिरेश हास्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर , नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क वायरलेस हियरिंग एड, बैसाखी, स्टिक, चश्मा आदि वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को 150 से अधिक बार रक्तदान करने हेतु “रक्तदाता परमवीर सेवा अवाॅर्ड”  प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस विशेष रक्तदान शिविर में 65 युवा महिलाओं व पुरुषों ने रक्तदान किया । लगभग 300 लोगों की सीनियर फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई। साथ ही अनेक लोगों को निःशुल्क वायरलेस हियरिंग एड, चश्मे , बैसाखी तथा छड़ी प्रदान की गई।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, विश्वनाथ एन्क्लेव जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध जैन, महासचिव शशिकांत सिंघल, कोषाध्यक्ष अमित कल्याण, जिला रेडक्रास के चेयरमैन डॉ० एम एस अंसारी, सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट, यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री विकास कुमार , रेडक्रास सदस्या मेजर प्रेमलता वर्मा, कार्यालय अधिकारियों श्री आशीष कुमार चनालिया तथा श्रीमती रूपाली शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की नि:स्वार्थ सेवा की भावना है। एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से न केवल तीन व्यक्तियों का जीवन बचता है , बल्कि उनसे जुड़े परिवारों व संबंधियों की खुशियां लौट आती हैं।
श्री गामा ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा निःशुल्क उपकरण वितरण की सराहना करते हुए कहा कि समाज में रह रहे जरूरतमंद लोगों की निष्काम सेवा के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करना बेहद जरूरी है।
जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ० एम एस अंसारी ने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि विद्यादान , क्षमादान, नेत्र दान आदि समस्त दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। जान है तो जहान है के कारण ही इसे महादान कहा जाता है।
जिला रेडक्रास सचिव कल्पना बिष्ट ने कहा कि भारत में रक्तदान करने योग्य युवा महिलाओं में रक्तदाता महिलाओं की संख्या पांच प्रतिशत है जबकि रक्त की आवश्यकता महिलाओं को प्रसव आदि के दौरान तथा अन्य सर्जरी के लिए बहुत ज्यादा पड़ती है। अतः स्वस्थ महिलाओं को कम से कम सारे में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
*रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा ने भारत को विश्व का सर्वाधिक युवाओं की जनसंख्या में वृद्धि होते वाला देश होते हैं भी रक्तदान के क्षेत्र में अभी भी मात्र 5-6 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदाता होने पर इसे शर्मनाक व चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस वैज्ञानिक युग में भी अनेक अंधविश्वास रक्तदान को लेकर समाज में व्याप्त हैं। उन्होंने अब तक 150 से अधिक बार रक्तदान करने के स्वयं के साथ अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आने अथवा अन्य कोई बीमारी लगने की बातें सरासर निराधार हैं। सच्चाई तो यह है कि नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्ति हार्ट अटैक, कैंसर आदि अनेक गंभीर बीमारियों से काफी हद तक बचे रहते हैं। रक्तदान किये हुए रक्त की आपूर्ति तो शरीर में 24-48 घंटों में ही अपने आप पूरी हो जाती है।साथ ही बोन मैरो एक्टिवेट होने से नया रक्त बनने के कारण शरीर में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।
श्री अनिल वर्मा ने विश्वनाथ एन्क्लेव जन कल्याण समिति द्वारा उन्हें “रक्तदाता परमवीर सेवा अवार्ड ” से तथा समस्त रेडक्रास सदस्यों को सम्मानित किए जाने पर संस्था के अध्यक्ष श्री सुबोध जैन, महासचिव श्री शशिकांत सिंघल, कोषाध्यक्ष श्री अमित कल्याण सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही जिला रेडक्रास सोसायटी की तरफ से मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, विश्वनाथ समिति के पदाधिकारियों तथा समस्त रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
विश्वनाथ एन्क्लेव जन कल्याण समिति के महासचिव शशिकांत सिंघल ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही सच्चे सुख का आधार है। बीमार व्यक्ति धन -दौलत और ऐशो आराम की सुविधाएं होते हुए भी उसका आनन्द नहीं ले सकता। हमें समय-समय अपना मेडिकल चेकअप करवाते रहना चाहिए।साथ ही फास्ट फूड तथा किसी भी प्रकार के व्यसन करने से बचते हैं नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम अवश्य करना चाहिए।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विश्वनाथ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध जैन ने समस्त चिकित्सकों , जिला रेडक्रास सदस्यों , अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों , रक्तदाताओं तथा विश्वनाथ समिति के समस्त पदाधिकारियों व सहयोगी सदस्यों का शिविर की सफलता हेतु धन्यवाद व्यक्त किया।
शिविर के कुशल संचालन में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अधिकारियों आशीष कुमार चनालिया,  रूपाली शर्मा,  गौरव खन्ना, जगबीर सिंह रावत , राज रानी शर्मा, डॉ० मुकुल शर्मा, महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, अपेक्स सुपर स्पेशलिटी आई केयर, मियांवाला ,देहरादून के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० विशाल शर्मा कोमा, “नीड डेंटल केयर दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऊर्जा आहूजा , सहायक सचिन रमोला , विश्वनाथ जन कल्याण समित की श्रीमती अनिता रावत, गौरव अग्रवाल, आंचल सिंघल , डॉ मुकुल शर्मा , लक्ष्मी कुड़ियाल विनीत कुड़ियाल, महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के समन्वयक श्री अमित चंद्रा एवं टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button