देहरादून : समाज कल्याण विभाग द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि को 15 जनवरी 2024 तक बढ़ाया गया है।
सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से यह आग्रह है कि वह अपने आधार कार्ड में वर्तमान मोबाइल नंबर को जोड़ते हुए अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन करेंगे, ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सके।
इसके लिए पूर्व में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य एवं एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा सचिव समाज कल्याण एवं निदेशक समाज कल्याण से ज्ञापन के माध्यम से एवं दूरभाष पर निवेदन किया गया था।
उन्होंने आभार ज्ञापित करते हुए यह भी बताया कि इस दौरान विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। विद्यार्थियों तक यह सूचना पहुंचाना कठिन कार्य है। इसके अतिरिक्त जहां पर 31 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश होता है, वहां तो यह कार्य और भी अधिक असंभव सा नजर आ रहा है।
इसलिए इस तिथि को फरवरी तक विस्तारित किया जाना चाहिए था।