कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एससी-एसटी एक्ट में FIR दर्ज।
ग्वालियर : पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर डबरा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है। पटवारी पर SC/ST एक्ट में एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। बीते रोज़ पूर्व मंत्री इमरती देवी पर जीतू पटवारी ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में काफ़ी निंदा हो रही है। प्रदेश भर के भाजपा नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन पूर्व मंत्री की ओर से दिया गया है, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफ़आइआर दर्ज की गई है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने जीतू पटवारी के इमरती देवी को लेकर दिए बयान की निंदा की
राघौगढ़ में पहुंची भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि जिन लोगो ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है, महिलाओं को गलत नीयत से देखा है, जिनके आचार-विचार अभद्र रहे हैं, उनको कांग्रेस पार्टी ने बढ़ावा दिया है। कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति (जीतू पटवारी) को पीसीसी का अध्यक्ष बनाया है, जो एक दलित महिला में रस ढूंढने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमारती देवी पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह वही जीतू पटवारी हैं, जिन्होंने कहा था कि यह महिलाएं 500-500 रुपये लेकर पोटली में रख लेती हैं और बिक जाती हैं। इतना ही अपने ही कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं इसलिए मातृशक्ति ने हमेशा बताया है कि वह अबला नहीं सबला है। वो जानती है कि ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले लोगों का हिसाब कैसे रखना है। कांग्रेस में कई महिलाएं हैं, जो ऐसी अभद्र भाषा, ऐसी मानसिकता के लोगों के कारण पार्टी छोड़ रही हैं।
प्रदेश प्रवक्ता बग्गा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस पर नेता, नीति व नेतृत्व नहीं है। समाज को लेकर कोई विजन नहीं है। कांग्रेस वचन पत्र लेकर आई है, जिन्हें उनके ही छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को नहीं पता कि उनके वचन पत्र में क्या लिखा है। यह स्पष्ट दिखाता है कि उनकी ध्रुवीकरण की राजनीति, बंटवारे के एजेंडे पर तमाचा है।