
उत्तरकाशी : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास बड़ी दुर्घटना घटी. मार्ग पर अचानक पहाड़ी दरकने से मलबे में यात्री दब गए. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई. उत्तरकाशी जिला सूचना अधिकारी के मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे की चपेट में कुछ यात्री आए हैं. हादसे में मलबे में दबे दो शव बरामद कर लिये गये गये हैं. एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
उत्तरकाशी जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर बाद 4.12 बजे बिना बारिश के यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास अचानक पहाड़ी टूट गई. पहाड़ी के मलबे में कुछ तीर्थयात्रियों के दबने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने नौ कैंची बैंड के पास पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी. एसडीआरएफ और यमुनोत्री पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. मलबा हटाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने यात्री इसकी चपेट में आए है।
घटनास्थल पर पहुंचे जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने कहा कि अभी यमुनोत्री की ओर फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है. मलबा हटाने पर पता चलेगा कि कोई दबा तो नहीं है. फिलहाल रेस्क्यू किए गए एक यात्री का उपचार चल रहा है. जिला आपदा कंट्रोल रूम ने घटना स्थल से एक बच्ची का शव निकाले जाने की पुष्टि की है.वहीं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या द्वारा स्मार्ट कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है. सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र पर पहुंचाकर राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए है।