पटेलनगर : आज दिनाँक 25/06/24 को शाम के समय कोतवाली पटेल नगर को सूचना प्राप्त हुई की बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे सूखे नाले में शव पड़ा है,जिनसे दुर्गन्ध आ रही है ।
उक्त सूचना पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक महिला व एक करीब तीन माह के शिशु का शव 2-3 दिवस पुराना जिससे दुर्गन्ध आ रही थी, नाले में पड़ा मिला , जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया, मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई।
शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई की गई, बाद पोस्टमार्टम मृत्यु के सही कारणों की जानकारी हो पायेगी, शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।