दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।
नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के छाबला इलाके में एक घर में आग लगने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मंगलवार तड़के द्वारका जिले के छावला स्थित प्रेम नगर में ये हादसा हुआ. एक घर में लगी आग ने चार लोगों की जिंदगी लील ली. यह चारों एक ही परिवार के सदस्य थे पति-पत्नी और उनके दो बेटों की आग के बाद दम घुटने से मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.द्वारका जिले के छावला थाना इलाके स्थित प्रेम नगर में मंगलवार तड़के एक घर में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई फायर विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3:30 बजे सूचना मिली कि प्रेम नगर के मकान में आग लग गई है. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल की गाड़ी को भेजा गया.
फायर विभाग की जानकारी के मुताबिक आग लगने की शुरुआत इनवर्टर से हुई और फिर उस आग ने पास ही में रखे सोफा को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच घर के लोग सोए हुए थे और उन्हें आग के बारे में पता नहीं चल पाया और दम घुटने से चारों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पुलिस और फायर विभाग जब मौके पर पहुंची थी तो बेहोशी की हालत में पड़े सभी चारों लोगों को राव तुलाराम अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के नाम हीरा सिंह जिनकी उम्र 48 साल है, नीतू सिंह जो हीरा सिंह की पत्नी है उनकी उम्र 46 साल और 22 साल के हीरा सिंह के बेटे रॉबिन और 21 साल के उनके बेटे लक्ष्य की इस आग में दम घुटने से मौत हो गई है. फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन कॉलोनी के लोग इससे अचानक हुए दर्दनाक हादसे से सन्न है.
वहीं पीड़ित परिवार से मिलने और उन्हें सहानुभूति देने के लिए सांसद कमलजीत सहरावत उनके घर पहुंची. जहां सांसद सहरावत ने परिवारों को लोगों को ढाढस बंधाया, उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दी. साथ ही भरसक मदद का भरोसा भी जताया. दरअसल इस घर में इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी और कमरे में सो रहे परिवार के चार सदस्यों जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बेटे शामिल थे कि दम घुटने से मौत हो गई थी।बता दें, आग तड़के 3:30 के आसपास लगी, जिसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिलने के बाद फायर की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो गई थी और घर में बेसुध पड़े चारों सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।