सेलाकुई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर बाल श्रम को रोकने तथा बाल श्रम कराने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 25/06/2024 को सेलाकुई पुलिस द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टास्क फोर्स के साथ मिलकर सेलाकुई क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाते हुए अलग-अलग दुकानों में कार्य कर रहे 9 किशोरो को दुकानों से रेस्क्यू कर संबंधित नियोजको के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर बाल श्रम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा रेस्क्यू किए गए किशोरो को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण की टास्क फोर्स के सुपुर्द किया गया। टास्क फोर्स द्वारा किशोरो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।
नाम पता नियोजक :-
1- बालमुकुंद तिवारी पुत्र सत्येंद्र तिवारी निवासी तिवारी हॉस्टल मधु विहार निगम रोड, सेलाकुई
2- मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र खालिद निवासी निगम रोड, सेलाकुई
3- कमरुद्दीन अली पुत्र रियासत अली निवासी मेंन बाजार सेलाकुई, देहरादून
4- हाशिम पुत्र जालिशु निवासी सेलाकुई, देहरादून
5- गुलफाम पुत्र जहूर निवासी मिलन चौक, सेलाकुई