स्वास्थ्य शिविर को लेकर समन्वय समिति की बैठक।
चंदवा (लातेहार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साभागार में समन्वय समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 सितंबर को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से मिलने वाली सुविधा के लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाएं, प्रचार प्रसार में किसी प्रकार की कमी नहीं रह सके, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीलिमा कुमारी ने कहा कि गांव की हर व्यक्ति को स्वास्थ्य शिविर की जानकारी होना जरूरी है, ताकि लोग स्वास्थ्य शिविर में नि: शुल्क जांच और इलाज का लाभ उठा सकें, विभिन्न बीमारियों के मरीजों की जांच और इलाज के लिए अलग अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य शिविर में दिब्यांग (विक्लांग) प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, इसमें फोटो, आधार का फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर साथ मे लाना होगा।
आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) भी बनाएं जाएंगे, बिमारी की जांच चेकअप कर आवश्यक दवाएं दी जाएगी, बैठक में स्वास्थ्य मेला की सफलता को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई।
इस दौरान बैठक में डॉक्टर मनोज कुमार, बीस सुत्री अध्यक्ष सुरेश गंझु, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, सीएचसी के बीपीएम मीरा केसरी, लिपिक विनिता देवी, शिक्षा विभाग से प्रतिक कुमार सिन्हा, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, बीटीटी प्रुसोतम मुंडा, देवकांत तिवारी, नेहा सरमीन, प्रवीण कुमार भोला, त्रिलोकी सिंह, सुमीत कुमार, सौरभ मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित थे।