
रांची : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आने वाली हैं इसे देखते हुए राजधानी रांची में उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन, और राजभवन से लेकर बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) तक करीब 3500 जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए पांच आईपीएस अधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है।
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय (14 से 15 फरवरी) झारखंड दौरे पर आने वाली हैं. एक तरफ जहां सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और बीआईटी तक सड़कों को बेहतरीन तरीके से बनाया जा रहा है।
जहां-जहां सड़क खराब पड़ी थी उन्हें दोबारा बनाया जा रहा है. इसके अलावा सभी डिवाइडर के रंग रोगन का काम भी जोर व शोर से चल रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे के दौरान रांची में कड़ी सुरक्षा इंतजाम को अमली जामा पहनाया जा रहा है. रांची में 3500 से ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा में 05 आईपीएस, 20 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया जा रहा है. राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक सहित सभी पहलुओं की तैयारी पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति की गुजरने वाली रूट की हर ऊंची इमारतों से भी पुलिस के जवान निगरानी करेंगे।
रांची के बीआईटी कॉलेज ग्राउंड में तीन लेयर की सुरक्षा होगी. तीनों लेयर में जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश कराया जाएगा. चूंकि प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है कि कौन कार्यक्रम स्थल तक जाएगा और कौन नहीं. ऐसे में मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोगों को भीतर भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी जिसके बाद वह रात्रि में राजभवन में विश्राम करेंगी. 15 फरवरी को राष्ट्रपति बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. 15 फरवरी को ही सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौट जाएंगी।