1.20 करोड़ के प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, तीन गिरफ्तार।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अनमोल, अवधेश जो लखनऊ के रहने वाले है और खगेश्वर सीतापुर का रहने वाला है.तस्करों के कब्जे से लगभग 5,87,880 एमएल ऑक्सीटोसिन बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 1.20 करोड़ बताई जा रही है. एसटीएफ ने तीनों अभियुक्तों को बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान रोड पर, थाना काकोरी लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ और आसपास के जनपदों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता है. यह लोग बिहार से हाई डेनसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लाते हैं. जिसे अलग-अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ और आसपास के जनपदों में करते हैं. इस इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।
एसटीएफ के निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में टीम ने एक सूचना के आधार पर इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी की जा रही है. इसके लिए बुद्धेश्वर चौराहे के मोहन रोड के तरफ जाने वाले रोड पर एक मकान में भारी मात्रा में अवैध तरीके से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाया जा रहा है।


