शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति के 19 वें विशाल कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ।
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली ने जनपद बागपत में अपने 19 वें विशाल कावड़ शिविर का शुभारम्भ कर दिया। शिविर का शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ हुआ। हवन कुंड़ में लोगों ने कावड़ियों की निर्विध्न यात्रा के पूर्ण होने और समस्त विश्व के कल्याण के लिए आहूति डाली। शिव बाबा कावड़ सेवा समिति स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली द्वारा लगाये गये 19 वे विशाल कावड़ शिविर में भोलों का आना प्रारम्भ हो गया है। स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली के रहने वाले राहुल नाम के भोले के 101 किलो जल के साथ शिविर में पहुॅंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। राहुल ने बताया कि जल का वजन 101 किलो है और पूरी कावड़ का वजन 120 किलो है। बताया कि 6 जुलाई की शाम को 6 बजकर 6 मिनट पर वह और उसके दो साथी सोनू और बब्लू हर की पौड़ी से गंगा जल लेकर चले है। बब्लू 61 किलो और सोनू 21 किलो गंगा जल के साथ चल रहा है। बताया कि भगवान शिव की कृपा से यात्रा में कोई कष्ट नही हुआ। शिव बाबा कावड़ सेवा समिति की और से कृष्ण दहिया ने बताया कि शिविर में भोलों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली है। शिविर इस बार गुफा वाले बाबा मन्दिर से बड़ौत की तरफ जाने वाली सड़क पर लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर लघवाड़ी मोड़ के निकट लगाया गया है। इस अवसर पर राजसिंह राणा, जय नारायण पंड़ित, महावीर दहिया, सागर गर्ग, रामप्रसाद, राकेश, जगबीर दहिया, हरीश पंड़ित, कर्मवीर मलिक, देवेन्द्र, उमेद चौहान, डॉ नरेन्द्र, प्रमोद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।