विकासनगर : दिनांक 24.07.2024 को ग्राम प्रधान कुल्हाल द्वारा जरिए फोन द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति शक्ति नहर में गिर गया है, सूचना पर चौकी इंचार्ज कुल्हाल मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल शक्ति नहर किनारे रिवर व्यू होटल के पास पहुंचे, जहां एक व्यक्ति जिसका नाम शुभम कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी धोला कुवां पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 31 वर्ष द्वारा बताया गया की उसका साथी साहिल पाल पुत्र सुनील पाल निवासी निवासी धोला कुवां पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष अचानक पांव फिसलने के कारण शक्ति नहर में गिर गया।
जिसको उसके द्वारा स्थानीय लोगो की सहायता से काफी ढूढ़ने का प्रयास किया गया। लापता साहिल पाल उपरोक्त की तलाश हेतु एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 25.07.2024 को साहिल पाल उपरोक्त के शव को एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से पावर हाउस कुल्हाल के इंटक से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया ,शव को परिजनों से तस्दीक कराकर पंचायत नामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु विकास नगर मोर्चरी में भिजवाया गया है।