भारतीय नौसेना के 08 जवानों को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने कहा ‘फैसले से हम स्तब्ध।
नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर में एक स्थानीय अदालत ने मौत की सजा सुनाई है, जिसे लेकन भारत ने अत्यंत चौंकाने वाला फैसला बताया है. ये भारतीय पूर्व नौसेना के कर्मी अल दाहरा कंपनी के कर्मचारी हैं, जिन्हें जासूसी के एक कथित मामले में पिछले साल अगस्त में हिरासत में लिया गया था. कतर के अधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया।
जानकारी के मुताबिक, आठ भारतीय नागरिकों को कतर की अदालत की ओर से मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत ने गुरुवार को कहा कि वह इस फैसले से बेहद स्तब्ध है और इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है. भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मी पिछले साल अगस्त से जेल में हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमें शुरू में जानकारी मिली कि ‘कतर की प्रथम दृष्टया अदालत’ ने आज अल दाहरा कंपनी के आठ भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है।
मंत्रालय ने कहा, “हम मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले से बेहद स्तब्ध हैं और फैसले के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम परिवार के सदस्यों और कानूनी दल के संपर्क में हैं. हम सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे है।