देहरादून : राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने दिल्ली और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। दिल्ली में मुकेश खंतवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तथा उत्तराखंड में राजेंद्र पंत को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने दोनों नामों की घोषणा करते हुए कहा कि जल्दी ही दिल्ली और उत्तराखंड में प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी ।
गौरतलब है कि मुकेश खंतवाल लंबे समय से दिल्ली में सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। राजेंद्र पंत इससे पहले सूराज सेवादल और उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय पदों पर काम कर चुके हैं।