उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात रुट प्लान निम्नवत रहेगा।

देहरादून : डायवर्ट समय – 15.00 बजे से*

 नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।

 इसी प्रकार ऋषिकेश की ओर देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।

 कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।

 पोंटा / विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके / डायवर्ट किये जायेंगे ।

 देहरादून शहर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहन बल्लीवाला से बसंत विहार की ओर भेजे जाएंगे ।

 

*देहरादून पुलिस की अपील / अनुरोध -*

सभी वाहन चालक / स्वामियों से अनुरोध है कि दिनांक 27/10/2023 को कैंट रोड / राजपुर रोड / ई0सी0 रोड/ रिस्पना / विधानसभा/ रेसकोर्स क्षेत्र / मार्ग का प्रयोग कम से कम करें। असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button