वन नेशन वन इलेक्शन के एजेंडे को जनता के बीच ले जाएगी बीजेपी।

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही है।
इस संबंध में गुरुवार की रात सभी बीजेपी अध्यक्ष और राज्य प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक ऑनलाइन की गई. इसमें पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी आम लोगों के बीच जाएगी, और सेमिनार वर्कशॉप करेगी. इस तरह पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन के एजेंडे को जनता के बीच ले जाएगी।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को इस मौके पर निर्देशित किया गया कि रिजल्ट से जल्द अपने प्रतिशत अध्यक्ष का चुनाव कर लें. ताकि इस अभियान को यूपी में भी सुचारू तरीके से चलाया जा सके।
इस पूरे अभियान को लेकर देशभर में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को प्रभारी बनाया गया है. वह इस पूरे अभियान का संचालन करेंगे. एक देश एक चुनाव के एजेंडे को लेकर 10 फरवरी से इस अभियान को शुरू किए जाने की संभावना है।


