राष्ट्रीय
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब, दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती।
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब बताई जा रही है, सूत्रों के हवाले से बताया कि 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल एम्स डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।