
देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने कल कार दुर्घटना में मारे गए मजदूरों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।
सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा है कि पैसे वाले व रसूखदार लोगों ने मजदूरों को कीड़े मकोड़े की तरह अपनी कार से रौंद डाला है जिससे बेकसूर मजदूरों की मौत हुई है उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों सहित सभी मृतक मजदूरों को सरकार उचित मुआवजा दे ।
उन्होंने भवन एवं अन्य सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड से भी मांग की है कि बोर्ड को भी उन मजदूरों की आर्थिक मदद करनी चाहिए ।उन्होंने कहा है कि बोर्ड की साइड पिछले एक वर्ष से नए पंजीकरण हेतु नहीं चल रही हैं जिससे निर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे है ।जिससे BOCW बोर्ड से असली मजदूरों को लाभ भी नहीं मिल रहा है उन्होंने मांग की कि बोर्ड को मजदूरों के बीच उनके कार्यस्थल पर ही जा कर बनाए जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटनाओं में मृतक मजदूरों को आर्थिक सहायता सहित अन्य लाभ उनके आश्रितों को मिल सके ।
उन्होंने चेताया कि बोर्ड की कार्य शैली नहीं सुधरी तो वे बोर्ड मुख्यालय का घेराव करेंगे, उन्होंने मांग की कि दोषियों को कतई बक्शा नहीं जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

