एसोसिएशन का हुआ गठन, इनको मिले दायित्व।
रिर्पोट नसीम अहमद ।
बिजनौर/बुढ़नपुर : आज वत्स इलैक्ट्रो होम्योपैथीक क्लीनिक पर एक विचार गोष्ठी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन की स्योहारा नूरपुर रोड स्थित डॉक्टर अमरपाल सिंह के क्लीनिक पर हुई । जिसमें सर्व सम्मति से जिला बिजनौर का जिला अध्यक्ष डॉक्टर अमरपाल सिंह को चुना गया, जिला महामंत्री डॉ. मोहित कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी डॉ. खुशीराम सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. कुलबीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार बिजनौरी, डॉ सुभाष कुमार,
डॉ.जयपाल सिंह, डॉ. राकेश कुमार, संगठन सचिव डॉक्टर कपिल देव, विस्तार सचिव डॉ. तुषार भारद्वाज, जिला सचिव डॉक्टर मनोज कुमार, जिला मंत्री डॉक्टर कपिल कुमार, सांस्कृतिक सचिव डॉ. मंजीत कविराज, डॉ. मोहित कुमार को एक मत चुना गया। जिला प्रभारी डॉक्टर लोकेश कुमार एवं जिला संयोजक डॉ राहुल कुमार को भी चुना गया । चुनाव कमेटी में कोटद्वार से पहुंचे डॉक्टर आर. पी. सिंह, जिला संरक्षक डॉक्टर जसवंत राय, डॉक्टर प्रमोद कुमार आदि ने चुने गए सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
चुनाव उपरांत जिला अध्यक्ष डॉक्टर अमरपाल सिंह ने सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्भर करूंगा तथा सभी डॉक्टर्स के लिए मैं चौविसों घंटे सेवा में तत्पर रहूंगा ।