गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया चंदौली।
चंदौल : पुलिस ने बाबरिया गिरोह के बदमाशों संग डकैती की योजना बनाने के दौरान पहले पुलिस की मुठभेड़ में कुल 8 बदमाश गोली लगने से घायल है सभी बदमाशों को पैर में गोली लगी है घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई जारी है सकलडीहा इंस्पेक्टर को इनपुत मिला कि बावरिया गिरोह के सदस्य बनजारे की तरह बगीचे व बाजार से दूर निर्जन स्थान पर शाम से ही आस्थाई छोपड़ी बनाकर रहते है देर रात्रि के बाद घटना को अंजाम देते है एसी प्रकार सभी भोजापुर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर देशी शराब की दुकान के पास बगीचे में रुके पड़े थे इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी
दिया जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी के धड़ पकड़ के लिए सदर व सैयदराजा पुलिस को मदद के लिए लगा दिए
जब यह टीम बगीचे के पास पहुंचकर सड़क से बगीचे के लिए उतर रही थी की दर्जनों की संख्या में टार्च व असलहे के साथ पुलिस की टीम देखकर उसमें से कुछ ने असलहे से हवाई फायरिंग भी कर दिया इसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग किया जिसमें अलग अलग स्थान पर कुल चार सदस्य पुलिस की गोली से घायल होकर गिर पड़े जबकि कुछ रेलवे ट्रैक पकड़ भागने में सफल हो गए सभी घायलों को सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया. जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया सकलडीहा इलाके में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस टीम फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई अलीनगर पुलिस की काम्बिंग के दौरान भुपौली के समीप एक बार फिर पुलिस और बदमाशों संग मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने भागने की फिराक में हवाई फायरिंग किया जिसके जवाब में पुलिस टीम की फायरिंग में 4 बदमाश घायल हो गए जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे जानकारी होने पर सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली कुल 8
घायलों में पर्वत मोहनपाल महिपाल बाबू सिंह काकू बिजेंद्र महेंद्र लालू सभी थाना मिलकिया शाहजहांपुर के रहने वाले है।