उत्तराखण्ड : उत्तराखंड सामानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo वी के बहुगुणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सिक्किम और अरुणाचल स्काउट्स रेजीमेंट की तर्ज पर उत्तराखंड में भी स्काउट्स रेजीमेंट का गठन करने का अनुरोध किया है। हमारा राज्य भारत माता के लिए उत्कृष्ट सैनिक पैदा करने वाला राज्य जाना जाता है, हालांकि एक सीमावर्ती राज्य होने के नाते जहां देश के दुश्मन हमेशा अशांति फैलाने की कोशिश करते है, और उभरती स्थिति को देखते हुए देश को सेना के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों में प्रशिक्षित सैनिकों की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।
40 वर्षों के दौरान जनसंख्या में दोगुनी से अधिक वृद्धि हो गई है, परिणाम स्वरूप अनुपातिक आधार पर हमारा रक्षा खर्च कम हो रहा है। यद्यपि कई विशेषज्ञ सेना के आकार को कम करने और इसकी भरपाई प्रौद्योगिकी और बेहतर हथियारों से करने की सलाह देते हैं लेकिन हमारे सामने मौजूद चुनौतियों के कारण भारतीय स्थिति में यह सच नहीं हो सकता है। पर्वतीय युद्ध के विशेषज्ञ के साथ-साथ हिमालय की प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए उत्तराखंड स्काउट्स की कुछ बटालियनों का गठन करके सिक्किम स्काउट्स रेजीमेंट की तरह उत्तराखण्ड के युवाओं को भी शामिल करने की आवश्यकता है।
इससे सिक्किम और अरुणाचल स्काउट्स की तरह स्थानीय लोगों से एक प्रशिक्षित बल तैयार किया जाएगा जिसे उत्तराखण्ड में तैनात किया जाएगा, सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें पुलिस,वन, उत्पाद शुल्क आदि अन्य विभागों में भर्ती किया जा सकता है। स्थानीय पर्वतीय युद्ध विशेष बल बनाने के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों से समाज में स्थिरता आएगी और पहाड़ों से पलायन को भी रोका जा सकेगा।
डाo बहुगुणा ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड समानता पार्टी के प्रस्ताव को राष्ट्रीय हित और उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं के हित में गहनता से के विचार किया जाना चाहिए।