पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट किए जारी।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की. डाक टिकट में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर और उसके आसपास की आकृतियां शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने कुल 6 टिकटें जारी की हैं. इन टिकटों में शामिल तस्वीरें पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल को दर्शाते हैं. इन्हें ‘पंचभूत’ के रूप में जाना जाता है. यह विभिन्न डिजाइन के माध्यम से परिलक्षित होते हैं और सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक पंचमहाभूतों का पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं. इन तस्वीरों में राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माँ शबरी की तस्वीरें है।
इसके साथ ही इसमें सूर्य की किरणों के साथ चौपाई भी है. कहा जा रहा है कि इससे युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. पीएम मोदी द्वारा जारी कि गई पुस्तिका में 48 पेज है. इसमें खासकर अमेरिका, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर सहित विश्व के 20 देशों के टिकटों को शामिल किया गया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने एक संदेश भी जारी किया है. उन्होंने कहा,’ आज श्रीराम मंदिर पर समर्पित 6 स्मारक टिकट जारी किए हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में प्रभु श्रीराम से जुड़े टिकट जारी हुए हैं. इस संबंध में एक बुकलेट जारी किया गया है.’ यह स्टाम्प पुस्तक विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।