देहरादून : दिनांक 17/01/2024 को रायपुर निवासी एक महिला ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति द्वारा उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ डरा धमकाकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिया गया।
वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल भादवि व पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे दिनांक 17.01.2024 को नामजद अभियुक्त को 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का बसंत कुमार निवासी रायपुर, देहरादून।