
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय 15 गांधी रोड पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया किया गया।
इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार प्रदेश महासचिव बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड ने पार्टी को सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नीति पर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने का संकल्प लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सब को फ्री की हर चीजों का विरोध करना चाहिए अगर सरकार को फ्री देना ही है तो देश के हर गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा व निशुल्क ईलाज दिया जाए इसका हम समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा है कि पार्टी संगठन में छोटे से लेकर बड़े हर कार्यकर्ता का मान सम्मान बरकरार रहेगा, यह हम आप सब को विश्वास दिलाते है, उन्होंने कहा है कि हर कार्यकर्ता को ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी में कार्य करना चाहिए यह आप सभी से आशा है।
इस अवसर बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

