देहरादून : बॉक्सिंग संघ एवं गौतम बॉक्सिंग संस्था के समन्वय से एलिट एवं यूथ बालक बालिका जिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून में मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं रेडक्रॉस के राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने सभी बॉक्सर्स को आशीर्वाद प्रदान करते हुए किया इस अवसर पर उन्होंने डेंगू से सावधान रहने की भी अपील की और युवाओं से रक्तदान का भी आह्वान किया उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही हमें अच्छे भविष्य की ओर ले जाता है। लगातार बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उन्होंने देहरादून बॉक्सिंग संघ की सराहना की है।
इस अवसर पर गौतम बॉक्सिंग संस्था के अध्यक्ष कर्नल डी के प्रधान रामेंद्र सिंह डॉ माया डॉ रजत शर्मा एवं डॉ. मिमोह के साथ ही रिंग ऑफिशियल के रूप में देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री नरेश गुरुंग पदम बहादुर गुरुंग उमेश कुमार मौर्य अनिल कंडवाल प्रदीप कुमार संध्या थापा प्रियंका सिंह पूजा नेगी प्रदीप थापा विजय ठाकुर संजय चौहान अश्वनी थापा ने आयोजन में सहयोग किया।
आज के मुकाबले में 54 से 57 किलोग्राम में हर्षित ने अंश 63 से 67 में अनमोल ने प्रांजल 67 से 71 में सौरभ ने अनुराग एवं हर्ष ने अपूर्व 45 से 48 में यशस्विनी ने रौनक पाल व आरती ने सुधा 54 से 57 में ओशिन ने कौशल्या 48 से 51 में सूर्यांश ने आरिफ 51 से 54 में सागर ने रवि 54 से 57 में संदीप ने देव 57 से 60 में सुमित ने दीपराज 57 से 60 में आदित्य ने आर्यन 60 से 63 में जीवितेश ने दीपक 75 से 80 में अवनीत ने वंश को हराकर पदक तालिका में अपना स्थान बनाया।