पद्मावती धाम में लगेगा नेत्र व रक्तदान शिविर।
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में आगामी 5 मई को निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। धाम की संचालिका आर्यिका गणिनी श्री 105 सरस्वती माता जी ने बताया कि मुकेश जैन रीता जैन डॉक्टर शुभी जैन राधेपुरी दिल्ली के सौजन्य से लगने वाला शिविर सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और दोपहर को एक बजे तक चलेगा। शिविर में नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाई व चश्मो का वितरण किया जाएगा। बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच हो वह स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय रक्त केंद्र बागपत की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। मंदिर से जुड़े समाजसेवी शिखरचंद जैन, जनेश्वर दयाल जैन, अंकुश जैन व नरेश जैन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर से लाभ उठाने का आह्वान किया।