देहरादून : प्रेमनगर आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 05-04-2024 को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत ठाकुरपुर , लक्ष्मीपुर, राणा चौक, श्यामपुर, केहरीगांव, सैनिक कॉलोनी, स्पेशल विंग, विंग न0 – 06, 07 त्यागी मार्केट, दशहरा ग्राउंड आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी तथा सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Related Articles
Check Also
Close