देहरादून : डीकोरा एक्सपो का तीसरा दिन काफी अच्छा रहा इसका उद्घाटन आज उत्तराखंड केनरा बैंक के रीजनल हेड राम मोहन के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया जिसमें 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुए ‘डेकोरा देहरादून एक्सपो’ ने अपने सफल संचालन के साथ अपने दर्शकों को अनगिनत आनंद और ज्ञान का संचार किया।
इस एक्सपो में 500 से अधिक कंपनियों, वास्तु विकसक, 1000 से अधिक निर्देशकों, आर्किटेक्ट्स, और इंटीरियर डिजाइनर्स ने भाग लिया, जिससे दर्शकों को विविधता और उत्कृष्टता का एक अद्वितीय अनुभव मिला।
इस उत्सव के माध्यम से लोगों को नई ट्रेंड्स और तकनीकों का परिचय मिला, जो उन्हें उनके घरों को और भी आकर्षक और आधुनिक बनाने में मदद करेगा। इस साल के एक्सपो का विशेष अंश केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड की उपस्थिति थी, जो वायर्स और केबल्स के निर्माता हैं।
इस 55 साल पुरानी कंपनी ने अपने उत्कृष्ट उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रस्तुत की, जो दर्शकों को उनके अद्वितीय गुणों का परिचय देने में मदद करेगी,
इस एक्सपो में हमने उत्तराखंड के शाखा प्रबंधक श्री संजय गोयल से बातचीत की, जिन्होंने हमें केईआई की विभिन्न उत्पादों और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी, यह एक्सपो न केवल विनोदन का केंद्र था, बल्कि एक शिक्षात्मक अनुभव भी था, जो दर्शकों को नई सोच और अवसरों की प्रेरणा देने में सहायक रहेगा। केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी इस एक्सपो में अपने विशेष उत्पादों की प्रदर्शन किया।
55 सालों से अधिक समय से केबल और तारों के निर्माता के रूप में प्रसिद्ध कंपनी ने अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और विशेषता का परिचय दिया। इस उत्सव के दौरान, उत्तराखंड के आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनर्स भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से राज्य की विशेषता और भौगोलिक सौंदर्य को समाहित किया। इसके अलावा, इस एक्सपो में आने वाले लोगों ने भी उत्तराखंड की संस्कृति, विरासत, और पर्यटन स्थलों के प्रति अपनी रुचि और जागरूकता का इजहार किया।
Dreambox evolution studio (DES) उत्तराखंड की उभरती हुई वास्तुकला (Architechture) फर्म है, तीन साल पुरानी यह फर्म देहरादून सहित भारत के अन्य शहरों में 300 से अधिक भवन डिजाइन तथा अन्य परियोजनाओं पर काम कर रही है, यह फर्म नक्शा तैयार करने से लेकर भवन निर्माण, एलिवेशन डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन का कार्य करती है ! यह फर्म का ऑफिस राजेंद्र नगर स्ट्रीट 2-A देहरादून में स्थित है, हाल ही में चल रहे Decora expo में इस फर्म ने अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, Expo में आए हुए अतिथि एवं अन्य अनुभावी इनके काम से प्रभावित हुए ! : डुप्ले प्लाई इंडस्ट्रीज डुप्ले ब्रांच मैनेजर सेल सुरेश त्यागी देहरादून क्वालिटी हार्डवेयर एजेंसी एरिया सेल्स एग्जीक्यूटिव अभिषेक वालिया : डेकोर एग्जीबिशन में आज भी काफी लोगों के भीड़ रही गौरव गोयल मेट्रो केमिकल इंडस्ट्रीज का संस्थापक हूं हमारा टाइल एवम मार्बल लगाने का केमिकल ब्रांड ” TILE CRETE” के नाम से विख्यात है । हमें कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का 25 साल से भी ज्यादा का अनुभव है । हमारी कंपनी पूरे उत्तर भारत में अपने टाइल और स्टोन लगाने के केमिकल का काम कर रही है । हम अपने 100से भी ज्यादा डीलर नेटवर्क के सहयोग से अपने प्रॉडक्ट्स का वितरण संपूर्ण उत्तर भारत में कर रहे हैं। हम अपने उत्पाद उत्तम क्वालिटी के रॉ मैटेरियल से बनाते हैं और हम सभी अंतरराष्ट्रीय सत्र के मानकों को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद बनाते हैं।
हमारे प्रोडक्ट्स की रेंज हर प्रकार की रेजिडेंशियल कमर्शियल और होटल की साइट्स के लिए उपल्ब्ध है। हर प्रकार के मौसम को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रोडक्ट्स तयार …
आज भी काफी लोगों के भीड़ रही गौरव गोयल मेट्रो केमिकल इंडस्ट्रीज का संस्थापक हूं हमारा टाइल एवम मार्बल लगाने का केमिकल ब्रांड ” TILE CRETE” के नाम से विख्यात है । हमें कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का 25 साल से भी ज्यादा का अनुभव है । हमारी कंपनी पूरे उत्तर भारत में अपने टाइल और स्टोन लगाने के केमिकल का काम कर रही है । हम अपने 100से भी ज्यादा डीलर नेटवर्क के सहयोग से अपने प्रॉडक्ट्स का वितरण संपूर्ण उत्तर भारत में कर रहे हैं। हम अपने उत्पाद उत्तम क्वालिटी के रॉ मैटेरियल से बनाते हैं और हम सभी अंतरराष्ट्रीय सत्र के मानकों को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद बनाते हैं।
हमारे प्रोडक्ट्स की रेंज हर प्रकार की रेजिडेंशियल कमर्शियल और होटल की साइट्स के लिए उपल्ब्ध है। हर प्रकार के मौसम को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रोडक्ट्स तयार किए गए हैं।
हमारे सभी प्रोडक्ट्स ISI परमाणित है।
हम उत्तराखंड के हर टाइल एवम मार्बल के बाजार में अपना प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।
हम DECORA Exhibition के संस्थापकों का तह दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने इतना अच्छा प्लेटफार्म हमारे को उपलब्ध कराया जहां पर हजार से भी ज्यादा आर्किटेक्ट बिल्डर इंजीनियर और दुकानदारों से मिलने का मौका में मिला सभी ने हमारे प्रोडक्ट को पसंद किया और हमारे प्रोडक्ट को भविष्य में अपने प्रोजेक्ट में उपयोग करने का भरोसा हमें दिलाया।