एक IFS और 24 RAS अधिकारियों के हुए तबादले।
जयपुर : प्रदेश में बनी नई भजन लाल सरकार लगातार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव कर रही है. आज कार्मिक विभाग ने दो आदेश जारी कर एक आईएफएस और 24 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने यह आदेश जारी किए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए है।
एक IFS और 24 RAS अधिकारियों के हुए तबादले: शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर आईएफएस टी. जे. कविथा को मुख्य वन संरक्षक राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (आर.एफ.बी.डी.पी.) जयपुर से प्रमुख विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री के पद पर लगाया है. इसके साथ ही आईएफएस कपिल चंद्रावल को संयुक्त परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी जैविक विविधता परियोजना जयपुर अपने पद के कार्य के साथ-साथ मुख्य वन संरक्षक राजस्थान वानिकी जैविक विविधता विकास परियोजना जयपुर के अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इसके साथ ही 24 RAS जिसमें ललित कुमार को प्रबंध निदेशक, राजस्थान बीज निगम, कुमार अंजू राजपाल को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, जय नारायण मीणा को विशिष्ठ सहायक, मंत्री स्कूली शिक्षा, पंचायती राज पर लगाया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर …
ललित कुमार-प्रबंध निदेशक, राजस्थान बीज निगम
कुमार अंजू राजपाल-संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान
जय नारायण मीणा- विशिष्ठ सहायक, मंत्री स्कूली शिक्षा, पंचायती राज
नरेश कुमार- विशिष्ठ सहायक, मंत्री सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग
ओमप्रकाश बुनकर-1- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री
राजपाल सिंह- विशिष्ठ सहायक राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले
ओमप्रकाश-पंचम- विशिष्ठ सहायक राज्य मंत्री गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग
रामरतन सौकरिया-विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री
राजेश कुमार-विशिष्ठ सहायक, राज्यमंत्री पंचायती राज, ग्रामीण विकास
राज कुमार सिंह- विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री
भगवत सिंह राठौड़- विशिष्ठ सहायक मंत्री, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग
जयप्रकाश नारायण- उपसचिव, मुख्यमंत्री
संजय कुमार प्रथम- विशिष्ठ सहायक, मंत्री संसदीय कार्य विभाग
हेंमेद्र नागर- उपसचिव, मुख्यमंत्री
राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल- विशिष्ठ सहायक, मंत्री जल संसाधन विभाग शैलेष सुराणा- विशिष्ठ सहायक, मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामले
डॉ. सूरज सिंह नेगी- विशिष्ठ सहायक, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सहकारिता विभाग
मुरारी लाल शर्मा-विशिष्ठ सहायक राज्यमंत्री, DLB
चंदन दुबे- विशिष्ठ सहायक मंत्री, पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग
कालूराम खौड़- निजी सचिव मंत्री, राजस्व विभाग एवं उपनिवेशन विभाग
डॉ. भास्कर विश्नोई- निजी सचिव राज्य मंत्री, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन
राजेंद्र कुमार डागा- निजी सचिव राज्य मंत्री, PWD
रोहित कुमार- निजी सचिव राज्य मंत्री, राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग
ओमप्रकाश मीणा-सहायक कलेक्टर, भरतपुर