डीजीपी से सम्मानित होने पर एम आर पाशा ने नीरज कुमार को दी बधाई।
रिपोर्ट नसीम अहमद।
स्योहारा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर कार्यालय में पहुंचकर लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को गणतंत्र दिवस समारोह में जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा नीरज कुमार जादौन को सराहनीय सेवा व उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किए गए प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने पर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कार्यालय पर जाकर खुशी जाहिर की और बुके देकर बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि ईमानदार व जनता के दिलों पर राज करने वाले लोकप्रिय एसपी नीरज कुमार जादौन सम्मान के हकदार हैं।
एसपी नीरज कुमार जादौन को जनपद बागपत में नियुक्ति के दौरान 15 अगस्त 2021 को रजत प्रशंसा चिन्ह एवं 15 अगस्त 2022 को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है। जनपद में उनका कार्यकाल में आम जनता बहुत खुश है।
जनसुनवाई के दौरान आने वाले फरियादियों की समस्या को उनके द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। साथ ही जनपद में अपराधी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही भी हो रही है लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित किया जा रहा है उनके द्वारा अब तक कई पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया जा चुका है।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि एसपी नीरज कुमार जादौन जब से जनपद बिजनौर में आए हैं जनपद में अपराधों का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है। अपराधियों को पुलिस की मजबूत पैरवी की वजह से न्यायालय के द्वारा सजा सुनाई जा रही है।
अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ है। वह अपराध करने से पहले दस बार सोचते हैं उन्होंने कहा कि अन्य पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को एसपी नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।