देहरादून : टैक्सी चालकों एवं मालिकों द्वारा देहरादून की रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मसूरी स्टैंड और एयरपोर्ट यूनियनों के खिलाफ लंबे समय से मिल रही शिकायतों को लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा और आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 150 सौ से 200 लोग मौजूद थे।
चालको एवं मालिकों द्वारा आरटीओ प्रशासन एवं आरटीओ परावर्तन को अवगत कराया गया है कि उनके व ड्राइवर के साथ एंट्री के नाम पर अवैध वसूली व सवारी के साथ बदतमीजी की जा रही है, जिसको लेकर आरटीओ ने सभी यूनियनो को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी वाहन चालक व सवारी के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न की जाए, इससे संबंधित कोई भी शिकायत मिलती है तो यूनियन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी बालिक मुकदमा भी दर्ज होगा।
जिसको लेकर मसूरी यूनियन के पदाधिकारी रोष व्यक्त करते हुए मंत्री गणेश जोशी के पास पहुंचे, गणेश जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ प्रशासन व आरटीओ प्रवर्तन को बुलाया, और आरटीओ की मौजूदगी में सभी चालक एवं मालिकों की समस्याओं को सुना और गणेश जोशी ने सभी चालकों एवं मालिकों को आश्वासन दिया है कि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और जो भी दोषी यूनियन व यूनियन के पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
आरटीओ ने कहा है कि कोई भी वाहन चालक या मालिक संपूर्ण उत्तराखंड में कहीं से भी सवारी उठा सकता है और कहीं भी काम कर सकता है, किसी भी यूनियन में कोई भी एंट्री की आवश्यकता नहीं होगी, ऐसी कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसे यूनियन व यूनियन के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।