देहरादून : विभिन्न संगठन एवं राजनैतिक दल सीपीएम ,सीपीआई ,आयूपी ,सीआईटीयू ,एटक ,उतराखण्ड संयुक्त परिषद ,नेताजी संघर्ष समिति से जुड़े लोग तथा पीड़ित रेहड़ी ,पटरी ,फुटपाथ व्यवसायियों की बैठक सपा प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा की अध्यक्षता में सीआईटीयू जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई, बैठक में प्रशासन द्वारा शहर से रेहड़ी ,पटरी ,फुटपाथ व्यवसायियों को जबरन बेदखली को सर्वोच्च न्यायालय एवं उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों को अवहेलना कहा ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि वे इस सन्दर्भ में मंगलवार 16 जनवरी 024 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे तथा जबरन बेदखली का विरोध करेंगे ।बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्दी मुख्यमन्त्री जी से भी मिलने का समय मांगा जाऐगा तथा उनसे मांग की जाएगी कि सरकार फुटपाथ व्यवसायियों के सन्दर्भ में सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन करे तथा वैन्डर जोन घोषित करें जहाँ पर इन लोगों का रोजगार चल सके ।
वक्ताओं ने कहा है कि जिला प्रशासन/पुलिस/नगरनिगम प्रशासन अविम्ब गरीब लोगों का उत्पीड़न रोके अन्यथा ब्यापक आन्दोलन होगा । वक्ताओं ने कहा गया है कि इन्वेस्टर समिट की आढ़ में सुनियोजित ढंग से नगरनिगम/जिलाप्रशासन द्वारा यह कह कर फुटपाथ के इर्दगिर्द रोजगार कर रहे सैकड़ों लोगों को तथा रेहड़ी ,पटरी वालों को हटाया गया था कि यातायात व्यवस्था एवं वीआईपी मूवैन्ट के चलते फिलहाल अपना रोजगार समेट लें , किन्तु अब प्रशासन एवं सरकार की मंशा साफ हो गई है कि वह अनेक बहाना बनाकर स्थाई रूप से इन्हे शहर एवं कस्वों से बेदखल कर रहा ताकि वे सरकार अपने आकाओ कि सेवा कर सकें ।इन संगठनों ने कहा है कि किसी भी कीमत पर फुटपाथ व्यवसासियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाऐगा । जरूरत पड़ी तो मामला न्यायालय के संज्ञान में लाया जाऐगा तथा अवमानना करने वाले अधिकारियों को भी दण्डित करने की मांग की जाऐगि ।
इस अवसर सीपीएम के सचिव अनन्त आकाश , नवनीत गुंसाई (आयूपी अध्यक्ष) , सीआईटियू कोषाध्यक्ष रविंद्र नौडियाल , एटक के एस एस रजवार , इफ्टा के हरिओम पाली , सुरेश कुमार (उसंप) सहित सुरेश यादव,राजेश रावत(सपा), फिरोज खान,शादाब ,कृष्ण कुमार ,अनिल ,संदीप ,मुनीस ,फरमान ,काशिफ ,सराफत ,जाकिर हुसैन ,बिरपाल ,समीर ,रहमान ,फरमान ,राम ,मुन्ना आदि ने विचार व्यक्त किये ।
सीपीआई के नेता समर भण्डारी ,सिपिएम के राज्यसचिव राजेन्द्र नेगी , सिपिआई के माले के राज्यसचिव इन्देश मैखुरी,जेडीएस के अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह ,पीपुल्स फोरम उतराखण्ड के संयोजक जयकृत कण्डवाल ,एस एफ आई के महामंत्री हिमान्शु चौहान ,जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल सीआईटीयू के जिला महामंत्री लेखराज,चेतना आन्दोलन के शंकर गोपाल ने अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न रोकने की मांग की है तथा प्रशासन की कार्यवाही को अमानवीय कहा है।