उत्तर प्रदेशमध्य प्रदेश

यूपी-एमपी बार्डर पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 4.67 क्विंटल चांदी।

यूपी एमपी बार्डर पर मालथौन पुलिस ने चार क्विंटल 67 किग्रा के लगभग चांदी एक कार से पकड़ी हैं। इसकी कीमत ढाई करोड़ के करीब है। चांदी व्यापारी आगरा से आंध्रप्रदेश तेलांगना सप्लाई के लिए ले रहा था। चेकिंग के दौरान अटा बार्डर अटा से पकड़ाई गई हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण नेशनल हाइवे 44 यूपी एमपी बार्डर पर चेकिंग लगाई गई हैं।

बुधवार रात पुलिस चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने इको स्पोर्ट कार से साढ़े चार क्विटल से ज्यादा मात्रा में चांदी के पायल, बैसलेट और चैन बारमद की हैं। मौके पर पुलिस ने चांदी सप्लायर को भी पकड़ा है, जिसने मौके पर जरूरी कागजात दिखाते हुए बताया कि आगरा से आंध्रप्रदेश तेलंगाना में चांदी का आभूषण सप्लाई के लिए ले जा रहा हूं।

मालथौन पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर नाकों पर चैकिंग के एि निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अटा बार्डर चैक पोस्ट नाका पर सघनता से चैकिंग के दौरान 11 अक्टूबर को कार क्रमांक क्क 80 एफवाय 2042 कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली।

इस कार में उमेश गोयल पिता स्व. ओमप्रकाश गोयल उम्र 45 साल निवासी 6/11 बारह भाई गली बेलनगंज जिला आगरा (यूपी) व अमित अग्रवाल पिता निर्मल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी गिरधर कालोनी बल्केश्वर थाना न्यू आगरा जिला आगरा (यूपी) बैठे थे।कार के अंदर से चांदी के पायल, ब्रेसलेट, चेन के आभूषण आदि मिलने पर कांटा से तौल कराने पर चांदी के आभूषण ( पायल, ब्रासलेट, चेन) का कुल वजन 467.666 किलोग्राम निकला।

इसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 3 करोड, 22 लाख, 22 हजार, 187 रुपये का पाया गया है। चांदी एवं कार की पुलिस ने जब्त की। कार उमेश गोयल पिता स्व. ओमप्रकाश गोयल उम्र 45 साल निवासी 6/11 बारह भाई गली बेलनगंज जिला आगरा (यूपी) के नाम से है। आभूषणों को दोनों व्यक्ति उमेश गोयल, अमित अग्रवाल आगरा (यूपी) से हैदराबाद (तेलंगाना) एवं विजयबाडा (आन्ध्रप्रदेश) ले जा रहे थे।

 

चांदी एवं कार की जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सउनि सरबर खांन, प्रआर राजेश सिंह ठाकुर, प्रआर. प्रेमनारायण, प्रआर देवनारायण, आरक्षक सचिन यादव, आरक्षक जयसिंह, आरक्षक रोहित, आरक्षक राजेश, आरक्षक विक्रम, आरक्षक जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। वहीं पुलिस कहना है सत्यापित के लिए आयकर अन्वेषण एवं जीएसटी अधिकारी को बुलाया गया है।

वह आगे की जांच करेंगे। आगरा निवासी व्यापारी उमेश गोयल ने बताया कि आगरा का निवासी हूं। ओम इंटर प्राइजेज के नाम से फर्म है। सिल्वर मैन्युफैक्चरिंग का काम हैं। आगरा से आंध्र प्रदेश तेलंगाना माल सप्लाई के लिए जा रहा था। बार्डर पर पुलिस द्वारा चैंकिग की गई। इसके हमने माल के पक्के बिल प्रस्तुत किए। पायल ,बैसलेट और चैन हैं 4 क्विंटल 68 किलो, जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button