IAS अधिकारी विजय दहिया रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल।
चंडीगढ़ : हरियाणा रोजगार कौशल निगम में रिश्वत मामले में आईएएस अधिकारी विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें गिरफ्तार करके एंटी करप्शन ब्यूरो ने सेक्टर 12 में सीजेएम के निवास स्थान पर पेश किया. जहां से कोर्ट ने विजय दहिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. हरियाणा रोजगार कौशल निगम में बिल पास करवाने की एवज में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूनम चोपड़ा नाम की महिला को गिरफ्तार किया था. पूनम चोपड़ा आईएएस विजय दहिया की कथित परिचित बताई जा रही है।
आरोपी पूनम चोपड़ा से रिश्वत के 5 लाख रुपये भी बरामद हुए थे. रिश्वतखोरी के इसी मामले में जांच पड़ताल के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस अधिकारी विजय दहिया को भी गिरफ्तार किया है. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने (एसीबी) इसी साल 21 अप्रैल को आईएएस अधिकारी विजय दहिया, उनकी कथित परिचित पूनम चोपड़ा और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एक अधिकारी के खिलाफ रिश्वत का केस दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि पूनम चोपड़ा से पूछताछ में आईएएस विजय दहिया का नाम सामने आया था. आरोप है कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम में करोड़ो रुपये के फर्जी बिल पास करवाने की एवज में विजय दहिया ने रिश्वत ली थी. विजय दहिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी लेकिन 2 जून को सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी थी।