पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने दी बीडीओ को मामले की जानकारी।
चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान को भुसाढ़ गांव भ्रमण के दौरान राशनकार्ड धारियों से धोंती साड़ी योजना में डीलर द्वारा दस रुपए अवैध वसूली करने, तीन माह में एक माह की राशन देने कि शिकायत मिलने पर उन्होंने राशनकार्ड धारियों से मिलकर इस मामले की जानकारी ली, कार्ड धारियों ने बताया कि राशन डीलर शिद्धेश्वर गंझु के दुकान संचालक ने दो बार अंगुठा लेकर धोंती साड़ी दिया, इसके एवज में प्रत्येक कार्ड धारी से बीस रुपए की जगह तीस – तीस रुपए वसूले गए।
पंसस ने दस रुपए अधिक लेने के मामले पर जब डीलर के दुकान संचालक से पूछा तो *दुकान संचालक* ने बताया कि धोंती साड़ी में अलग से दस रुपए खर्च हो जाता है, दस रुपए खर्च के बारे में राशनकार्ड धारियों को बता दिया गया है फिर भी किसी एतराज है तो दस रूपया वापस कर दिया जाएगा। तीन माह में एक माह की राशन देने की शिकायत मामले में डीलर के संचालक ने बताया कि शिर्फ सितंबर माह का राशन का वितरण नहीं किया गया है गुरुवार को वितरण कर दिया जाएगा।
पंसस ने इस पुरे मामले से *प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार* को फोन पर अवगत करा दिया है उन्होंने कहा है कि दस दस रुपए राशनकार्डों धारियों को वापस कराए जाएंगे, जांच की जाएगी यदि राशन नहीं मिला है तो उन्हें दिलाया जाएगा।