थाना कोतवाली नगर : आज दिनाँक 25/09/23 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पलटन बाजार और डिस्पेंसरी रोड पर अनावश्यक रूप से जाम लगाने वाली ठेलियों, फड़ व लोहे के रिंग पर कपड़े आदि लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गये। इस दौरान सड़क पर दुकानों के सामने लगी 30 रिंगो व 18 ठेलियों को थाना कोतवाली नगर पर लाया गया, जिनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गईं।
पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान =48 चालान=18000 रूपए संयोजन शुल्क
02 कोतवाली पटेल नगर
आज दिनाँक 25/09/23 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आईएसबीटी में फ्लाई ओवर के नीचे व सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर अतिक्रमण कर रहे लोगो को नगर निगम के सहयोग से हटाया गया व वहां रह रहे लोगों को भविष्य में उक्त स्थानों पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।