झारखंड
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया गांव का दौरा।
चंदवा। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भुसाढ़ गांव का दौरा किया, कहा कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, इससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है, नल जल ठिकेदार की मनमानी का आलम यह है कि टावर की सीढ़ी को उपरी हिस्से को रस्सी से बांध दिया, ग्रामीणों ने बताया कि सीढ़ी में एंगल और नट बोल्ट लगाकर रखना चाहिए लेकिन इसे रस्सी से बांधकर छोड़ दिया है।
सीढ़ी को रस्सी से बांधकर छोड़ देने से दुर्घटना होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, काम शुरू हुए करीब दो माह से अधिक समय हो गया, इतने समय में अभी तक शिर्फ बोरिंग कर टावर खड़ा किया गया, पाईप बिछाकर कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है। नल जल योजना के तहत अभी तक हरघर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाया है, योजना की धीमी होने पर पंसस ने नाराजगी जाहिर किया है।