मकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत।

सिरमौर : भीषण अग्निकांड से क्षेत्र में मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदल गई हैं. सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार के तलांगना गांव में बुधवार देर रात भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने अग्निकांड की पुष्टि करते हुए कहा है कि, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति झुलसा है, जिसे अस्पताल भेजा गया है. डीसी भी नाहन से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बुधवार रात दो से तीन बजे के बीच मोहन लाल के घर में हुआ. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की चपेट में आकर एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया. इस हादसे में कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की सूचना है. एक व्यक्ति को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है. सभी माघी त्योहार में आए हुए थे।
इस भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. हादसे में एक व्यक्ति घायल है. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस के अनुसार देर रात मकान में 7 लोग सो रहे थे. हादसे में जिन लोगों की जान गई है, प्रशासन ने उनकी सूची जारी है. पुलिस के अनुसार शव बहुत अधिक जल गए हैं, इसलिए पहचानने में मुश्किल पेश आ रही है।
नरेश (उम्र- 50 वर्ष), पुत्र- दुर्गा राम, निवासी टपरोली तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर (दामाद) तृप्ता (उम्र- 44 वर्ष), पत्नी- नरेश निवासी टपरोली तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर (बेटी) कविता (उम्र- 36 वर्ष), पत्नी- लोकेंद्र, निवासी नेरवा तहसील चौपाल, जिला शिमला (बेटी) सारिका (उम्र- 13 वर्ष), पुत्री- लोकेंद्र, निवासी नेरवा तहसील चौपाल, जिला शिमला कृतिका (उम्र- 13 वर्ष) पुत्री- लोकेंद्र निवासी- नेरवा तहसील चौपाल, जिला शिमला कार्तिक (उम्र 3 वर्ष-) पुत्र- लोकेंद्र, निवासी- नेरवा तहसील चौपाल, जिला शिमला वहीं, लोकेंद्र (उम्र- 42 वर्ष), पुत्र-जोगेंदर सिंह, निवासी नेरवा तहसील, जिला शिमला इस हादसे में घायल हुआ है, जिसे CHC नौहराधार में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अग्निकांड पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा है, “श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घडुरी के गांव तलांगना में बीती रात आग लगने की दुखद घटना में छह लोगों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे ने मन को गहरे दुःख से भर दिया है. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
प्रशासन को घटना की तुरंत जांच करने और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि सर्दी के मौसम में आग, अंगीठी और हीटर का उपयोग अत्यंत सावधानी से करें. सोने से पहले इन्हें पूरी तरह बुझाना और गैस सिलेंडर बंद करना अवश्य सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिले में भीषण अग्निकांड में गहरा दुख व्यक्त किया है. जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा है, “सिरमौर ज़िला के श्री रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र के नौहराधार क्षेत्र के ग्राम पंचायत घडुरी के गांव तलांगना में बीती रात भीषण आगजनी की घटना अत्यंत हृदयविदारक है।
इस दुखद हादसे में छह लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों से आग्रह कि प्रभावितों की हर संभव सहयोग करे. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।



