राजस्थान
अफसर की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े सात लाख ठगी।

अजमेर : साइबर सेल थाना पुलिस ने केरल से पकड़ा एक आरोपी, आरोपी मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लौटवाए साढ़े तीन लाख रूपए, आरोपी के बैंक खाते मे पीड़िता ने ट्रांसफर किये थे पैसे, पीड़िता सोफिया कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनात, पीड़िता के पति राजस्व मण्डल मे उप रजिस्ट्रार पद पर, साइबर सेल सब इंस्पेक्टर अय्यूब खान ने दी जानकारी।



