देहरादून : भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता रक्षा बंधन का त्योहार आज समस्त देश मे मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर आज दिनाँक 31/08/23 को तिब्बती समाज की महिलाओं द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, दलीप सिंह कुँवर की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा मांगा।
इस दौरान सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी से आई महिलाओं के समूह द्वारा DIG/ SSP देहरादून के हाथ पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जा तोहफा माँगा, जिस पर द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए दून पुलिस के हर पर मुस्तैद व तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।