उत्तराखंडदेहरादून

दुग्ध संघ घोटाले के विरोध में तीसरे दिन लगातार धरना जारी।

देहरादून : दुग्ध संघ घोटाले के विरोध में राजीव कुमार  परिवार सहित तीसरे दिन भी जारी है भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन पर, संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे है कोई सुध, राजीव कुमार ने कहा है कि मेरा धरना प्रदर्शन मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा।

मुख्य बिंदु :-

1 तीसरा दिन अंजना कौर (पति – राजीव कुमार, पूर्व लैब प्रभारी) लगातार 72 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं।

2. स्वास्थ्य चिंताजनक: रक्तचाप गिरने लगा है, फिर भी न्याय की मांग पर अडिग।

3. प्रशासन की निष्क्रियता: 2 दिनों से कोई वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचा।

4. मीडिया को आमंत्रण:एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड।

पृष्ठभूमि :

दुग्ध संघ में मिलावट उजागर करने वाले राजीव कुमार का अनुचित स्थानांतरण

राकेश भट्ट द्वारा जानलेवा धमकियाँ (CCTV प्रमाण उपलब्ध)

मांग:

1. तत्काल मूल पद पर बहाली

उपलब्ध साक्ष्य :

लैब रिपोर्ट और वीडियो रिकॉर्डिग

12 दिसंबर 2024 की हिंसा का CCTV फुटेज ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button