भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, घटना का वीडियो वायरल।

चंदौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में शनिवार तड़के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्य के छोटे भाई संतोष मौर्य को उनके ही किराना की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी जय प्रकाश ने मामूली विवाद में पिता की लाइसेंसी राइफल से घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी।
संतोष मौर्य (40) की तिलौरी में किराने की दुकान है. शनिवार की सुबह पड़ोस में रहने वाला युवक, दुकान के बाहर किसी बात को लेकर हल्ला मचाने लगा. संतोष ने उसे टोका तो झगड़े पर आमादा हो गया. कहासुनी के बाद गुस्से में घर गया और पिता की लाइसेंसी राइफल से संतोष को गोली मार दी. संतोष खून से लथपथ छटपटाने लगे. वहीं आरोपी जय प्रकाश रायफल नाले में फेंककर फरार हो गया. लोग उन्हें संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक लाल शर्ट पहनकर बंदूक लेकर व्यक्ति के घर के बाहर पहुंचता है. देखते ही देखते फायर झोंक देता है. बाद में बड़े ही आराम से बंदूक लेकर मौके से पैदल ही फरार हो जाता है।
एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि शनिवार की सुबह संतोष मौर्या और प्रकाश जायसवाल का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिससे नाराज होकर प्रकाश अपने घर गया और लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।