कांशीराम व मेरा नाम लेकर दलितों को गुमराह कर रहे अवसरवादी लोग : मायावती।
बैलेट पेपर से होने चाहिए सारे चुनाव : मायावती।

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को जारी अपने बयान में कहा कि कांशीराम और मेरा नाम लेकर अवसरवादी व स्वार्थी लोग दलितों को गुमराह कर रहे हैं। यह जातिवादी पार्टियों की बसपा को कमजोर कर खत्म करने की सोची समझी साजिश है, जिससे सावधान रहना है।
उन्होंने कहा कि सत्ता व विपक्ष मे बैठी जातिवादी पार्टियों ने पर्दे के पीछे से विशेषकर दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों में से कुछ अवसरवादी व स्वार्थी किस्म के लोगो को मैनेज (खरीद-फरोख्त) कर के बैलेट पेपर से होने चाहिए सारे चुनाव उन्होंने कहा कि जातिवादी पार्टियां ईवीएम में धांधली कराकर बसपा के उम्मीदवारों को जीतने भी नहीं दे रही हैं।
इस धांधली को लेकर अब विपक्षी पार्टियां भी बोल रही हैं। बसपा समेत तमाम दल सभी छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह ही बैलेट पेपर के जरिये कराना चाहते हैं, जो वर्तमान सरकार के रहते संभव नहीं हैं। सत्ता परिवर्तन होने के बाद यह हो सकता है, इसलिए पार्टी के लोगों को निराश नहीं होना है। वर्तमान राजनीतिक हालात में ईवीएम वाला सिस्टम कभी भी बदल सकता है, तथा उनके जरिये अनेकों संगठन व पार्टियां आदि बनवाई हैं।
अपने फायदे के लिए दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के लोगो को गुमराह करके उनके वोटों को बांटने में लगी है। ये कांशीराम का और मेरा नाम लेकर यह कहते घूम रहे हैं कि हम तो इनके मिशन को ही आगे बढ़ाने मे लगे है। हम बहन जी का भी काफी सम्मान करते हैं। यदि इनकी बातों मे रत्ती भर भी सच्चाई होती तो ये विरोधी पार्टियों के हाथों में खेलकर अपने संगठन एवं पार्टी नहीं बनाते, बल्कि सीधे बसपा से जुड़कर उसे मजबूत करते।
राजनीति में बढ़ रहा देश बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राजनीति में एक-दूसरे के विरुद्ध द्वेष, विद्वेष, संकीर्णता व मुकदमेबाजी आदि बढ़ रही है। नेताओं के असभ्य एवं अभद्र आचरण से जनता हैरान व दुखी है।

