देहरादून : नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान को छात्र हितों की आवाज उठाने व जरूरतमन्द बच्चों के लिए विभिन्न शहर और राज्यों मे बुक बैंक खोलने के लिए मुम्बई हलचल अचीवर्स अवॉर्ड 2023 से फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार अरबाज खान के हाथों सम्मानित किया गया । मुम्बई के दैनिक अखबार मुम्बई हलचल के द्वारा उत्तराखंड की विभूतियों को सम्म्मनित करने के लिए राजपुर रॉड स्थित एक होटल मे अचीवर्स अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया । जिसमे उत्तराखंड से विभिन्न क्षेत्रों मे काम करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शरहद पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के जवानों के परिवारों को भी सम्म्मनित किया गया । कार्यक्रम मे मुम्बई हलचल के मालिक व कार्यक्रम के आयोजक दिलशाद खान,मेयर सुनील उनियाल गामा,फ़िल्म कलाकार अरबाज खान समेत अनेकों हस्तियां शामिल रही।
Related Articles
Check Also
Close