बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत, सात घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव।
जयपुर : विश्वकर्मा क्षेत्र में एक घर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई. बुधवार रात से ही राजधानी जयपुर में बारिश का सिलसिला जारी है।
इसी बीच विश्वकर्मा इलाके के एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया और इस दौरान एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग बेसमेंट में डूब गए. प्रशासन को जब इस की सूचना मिली तो तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी।
दरअसल, विश्वकर्मा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं और इस क्षेत्र के घरों में बड़ी संख्या में बेसमेंट बनाए गए हैं. मामले को लेकर जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेसमेंट खोदे गए है, जहां मजदूर वर्ग के लोग किराए पर रहते है।
डरावनी थी स्थिति : बेसमेंट से शवों को रेस्क्यू करने वाले रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने बताया कि बेसमेंट में तकरीबन 20 फीट तक पानी भरा था और सबसे बड़ी चुनौती बेसमेंट से पानी निकलना था. ऐसे में इसमें तकरीबन 6 से 7 घंटे का समय लगा।
टीम के सदस्य ने बताया कि एक बच्ची समेत महिला और पुरुष की डूबने से मौत हुई है और जब पानी निकल गया तो देखा गया कि बेसमेंट के अंदर भी बेसमेंट बनाया गया था।
इस दौरान पीछे की दीवार में एक बड़ा छेद हो जाने के कारण अचानक पानी तेजी से बेसमेंट में भर गया. हालांकि, इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद थे. वो लोग बाहर निकल गए, लेकिन एक बच्ची और दो अन्य लोग बेसमेंट में फंस गए थे, जिनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।