उत्तराखंडदेहरादून

रणबीर सिंह केस में दिए जांच के आदेश।

विभिन्न मांगों पर जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों को दिए निर्देश।

देहरादून : विभिन्न राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों तथा जनसंगठनों तथा मजदूर संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल ने सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंटकर उन्हें विभिन्न मांगों से लेकर भेंटकर उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।

(1)रणबीर सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा समुचित सहायता दें ।

(2)रेहड़ी पटरी वालों के लिऐ वेन्डरजोन तथा इनके उत्पीड़न पर रोक ।

(3)बस्तियों को मालिकाना हक ,एलिवेटेड रोड़ के नाम पर गरीबों को उजाड़ना बन्द करो ।

(4)छूटे हुये उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण करने की मांग ।

(5)पीएसीएल घोटाले में लिप्त अधिकारियों तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही निवेशकों की धनराशि वापस की जाये ।

(6)चन्द्र शेखर आजाद कालोनी की भूमि कब्जादारों के नाम स्थानान्तरित करना ।

(7)सभावाला क्षेत्र में जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा तथा इसमें लिप्त अधिकारियों तथा भूमाफियाओं पर कार्यवाही की मांग ।

(8)राज्य में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करना ।

(9) रेसकोर्स भूमि घोटाले की समुचित जांच की मांग ।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य सचिव महोदया को अवगत कराया कि रणबीर सिंह को ऋषिकेश पुलिस द्वारा बुरी तरह मारपीट कर जेल भेजा जहाँ न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई।

पुलिस तथा कारागार प्रशासन जिसके लिए सीधेतौर पर दोषी है जिसपर उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक रिद्म अग्रवाल को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये ।भूमि घोटालों पर उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये ।

रेहड़ी पटरी,फुटपाथ व्यवसायियों को समुचित स्थान देने तथा उनके पुलिस उत्पीड़न पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा छूटे हुये उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

इस अवसर सीपीएम सचिव अनन्त आकाश ,पछवादून सचिव कमरूद्दीन ,आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,यूकेडी नेता प्रमिला रावत ,जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,सीटू महामंत्री लेखराज ,एटक महामंत्री अशोक शर्मा ,इन्टक अध्यक्ष अनिल कुमार ,नव चेतना समिति की अध्यक्षा दीप्ति रावत बिष्ट ,भीम आर्मी के अध्यक्ष आजम खान आदि शामिल थे ।अन्त में प्रतिनिधि मण्डल ने बहुमूल्य समय देने के लिऐ मुख्य सचिव महोदया का धन्यवाद अदा किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button