देहरादून : कावड़ियों द्वारा युवक के साथ मारपीट व कार् में तोड़फोड़ किए जाने के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा की गई प्रेस वार्ता, मुस्लिम सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नईम कुरेशी ने कहा युवक साथ की गई मारपीट व कार में तोड़फोड़ की घटना से लोगों में रोस है, सीसीटीवी फुटेज एवं पुलिस जाच में बताया गया की अनस द्वारा किसी भी प्रकार से कावड को टक्कर नही मारी गई है, यह जानकारी सीओ सदर राजू राव द्वारा दी गई।
नईम कुरेशी ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि मनस को धार्मिक आधार पर पीटा गया किसका मुस्लिम सेवा संगठन कड़ा विरोध करता है, कुरेशी ने कहा जाति धर्म को लेकर टारगेट किया जा रहा है, पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला किया गया यदि पुलिस मौके पर ना पहुंचती तो उसकी हत्या भी हो सकती थी।
मुस्लिम संगठन इस संगीन मामले की कड़ी निंदा करता है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग करता है। पत्रकार बुधओं के माध्यम से मुस्लिम सेवा संगठन उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि कोई भी ऐसी निति ना बनाई जाये जिससे समाज का भाई चारा खराब हो, जैसा की मुज्जफरनगर तथा हरिद्वार पुलिस प्रशासन के एक आदेश सम्पूर्ण विश्व में चर्चा का विषय बन गया।
मुस्लिम सेवा संगठन उच्चतम न्यायालय का स्वागत करता है सरकार ऐसे जुल्य पर रोक लगाई जो समाज को बांटने का कार्य कर रहा है, जो अनस के साथ हुआ वो दुकान और होटल स्वामि व कर्मचारियों के साथ न हो, ऐसी स्थिति को रोकनेेेेेेे हेतु सरकार को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
अवसर पर मुसिलम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी मुदस्सिर जुरैशी साकिब कुरैशी, सददाम कुरेशी, महताब कुरैशी करखान पठान, नाजिम खान नाजिम पौदी, मौलाना मुहम्मद हाशिम उमर, रमीज राजा आदि उपस्थित रहे।