अज्ञात युवती का नहर में मिला शव, जांच में जूटी पुलिस।
चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के समीप नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया शव देखने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार भोपौली से गंगा नहर निकली है और उसमें महिला का शव कैसे आया यह एक अबूझ पहेली है जबकि लोग नहर में डूबने से भी मौत का कारण मान रहे हैं।
क्योंकि शरीर पर किसी भी तरह का कोई घाव का निशान नहीं है लेकिन अभी तक पहचान नहीं होना यह भी रहस्य बनता जा रहा है भोपौली से निकलने वाली नहर में एक लगभग 16 वर्षीय युवती का शव मिला है शव की पहचान कराई जा रही है अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है। 72 घंटे तक शव रखा जाएगा उसके बाद नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी नहर में डूबने से युवती के मौत का कारण प्रतीत हो रहा है, क्योंकि उसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो जाएगा।
रिपोर्ट.. शमशेर चौधरी।