एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, अधजले शव किए बरामद, आरोपी अरेस्ट।
अंबाला : दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. खबर है कि रिटायर्ड फौजी ने तेजधार हथियार से हमला कर भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के गांव रतौर की बताई जा रही है।
एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में आरोपी की मां सरोपी देवी (65), उसका भाई हरीश कुमार (35), भाई की पत्नी सोनिया (32) और उनके 2 बच्चे बेटी यशिका (7) व 6 माह का बेटा मयंक शामिल है. आरोपी ने सभी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का भी प्रयास किया।
पुलिस ने अधजले शव किए बरामद: वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला एसपी सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया था. उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
आरोपी गिरफ्तार : अंबाला SP सुरेन्द्र भौरिया ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन से लगते रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।